बागपत के इंजीनियर ने बनाई कोरोना की मौत

पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना महामारी की चपेट में आने से जूझ रहा है और हिंदुस्तान में भी कोरोना महामारी के चलते पिछले काफी समय से लॉक डाउन है और सरकारें लोगो से घरों में रहकर एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे है ताकि बीमारी से बचा जा सके , तो वही ऐसे लोग बचाव के लिए संशाधनों के तलाशने में जुटे हुए है ओर कुछ जगहों पर तो शावर सेनीटाइज बॉक्स भी लगाए गए है ऐसे माहौल में बागपत जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले इंजीनियर ने एक ऐसी सेनिटाइजर मशीन बनाई है जो इंसान की फुल बॉडी को बगेर भिगोए सेनीटाइज करती है वही मशीन को देखने के लिए पहुंचे सीएमओ ने मॉडल की तारीफ करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति के बगेर इस्तेमाल नही करने की बात कहीं है


दरअसल आपको बता दे कि छपरौली थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव हेवा के रहने वाले इंजीनियर सुरेंद्र कुमार कुंडू ने बागपत शहर के इंडस्ट्रियल एरिया मेंफेलिसिटी नाम से एक कम्पनी खोल रखी है जहां पर तापमान एवं नमी के लिए मशीन बनाई जाती है ओर मार्च के महीने से देश मे कोरोना बीमारी के फैलने से लोग बेहाल है और सरकार के बचाव को लेकर आदेशों के चलते हर कोई तरह तरह के उपाय कर रहा हैताकि बीमारी से बचा जा सके जनपद के तमाम सरकारी विभागों में सेनेटाइजर व मास्क की व्यवस्था की गई है तो वही कोतवाली बडौत थाने में तो गेट पर शावर सेनीटाइज मशीन लगाई गई हैजो लोगो को आते जाते सेनीटाइज करती है तो वही ऐसे में इंजीनयर सुरेंद्र कुमार कुंडू ने फ़ुल बॉडी सेनीटाइज मशीन बनाई है जिसमे घुसने पर पूरी बॉडी बगेर भीगे ही सेनीटाइज हो जाती है मशीन को 10 दिनों में तैयार किया गया है और उसे बनाने में 5 लाख रुपये खर्चा आया है जिसमे एयर फिल्टर फेन , 4 फेन ऐसे लगाए गए है जो एयर को फिल्टर कर कपड़ो को क्लीन कर प्रेसर से कचरा बाहर कर देते है , युवी लाइटें भी लगाई गई है और मशीन में दो चेम्बर बनाये गए है पहले चेम्बर में तो कपड़े सेनीटाइज होते है और दुसरेचेम्बर में फुल बॉडी सैनीटाइज होती है वही इस मशीन को देखने के लिए सीएमओ बागपत आरके टण्डन भी वहां पहुंचे और उन्होंने बताया कि मशीन वास्तव में अन्य मशीनों से बिल्कुल हटकर है लेकिन जब तक स्वास्थ्य मंत्रालय से हरी झंडी नही मिल जाती तब तक इसका इस्तेमाल नही किया जा जाएगा ।

बाईट :--- सुरेंद्र कुमार कुंडू ( इंजीनियर )


बाईट :--- डॉ आरके टण्डन ( सीएमओ , बागपत )