कलयुगी बेटे नें पिता को उतारा मौत के घाट...

बिलासपुर- जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम झल्फा में एक निर्दयी बेटे ने अपने ही पिता की निर्ममता से हत्या कर दी, सुबह घटित इस वारदात की जानकारी जिसे भी लगी सभी सिहर गए, जहाँ सिर पर खून सवार बेटे को रोकने ग्रामीणों ने लाख कोशिशें की फिर भी जीवन बचाने की गुहार लगाते पिता को उसके अपने ही बेटे से नही बचाया जा सका। कलयुगी बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झल्फा से घटना की सूचना पुलिस को देने वाले सरपंच प्रतिनिधि सेवकराम ने बताया कि सुबह उसे जानकारी मिली कि गाँव का ही दिलीप बंजारे अपने पिता भुखऊ लाल बंजारे के साथ विवाद कर रहा है,जिस पर उसके घर पहुँचकर जब उसने देखा तो आरोपी दिलीप बंजारे हाथ मे हंसिया लिए दरवाजे पर खड़ा था और घर के भीतर से उसके पिता जान बचाने की गुहार लगा रहा था, इस बात की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई और आस पास के ग्रामीण, आरोपी बेटे को समझाईश देकर शांत करनें का प्रयास करते रहे, लेकिन आरोपी उल्टे उन्हें ही मारने धमकी दे रहा था, साथ ही खुद को मारने की बात कह रहा था, जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुँची तो घर के भीतर जा कर देखा गया तो उसके पिता भुखऊ लाल बंजारे की खून से लथपथ लाश पड़ी थी, जिसके हाथ पैर बंधे हुए थे, पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। शव को पंचनामा पश्चात पीएम के लिए भेज दिया गया, फ़िलहाल युवक से पुलिस पूछताछ में जो बातें निकल कर सामने आई वह काफी चौकाने वाली है पुलिस जानकारी के अनुसार कर रही है 35 वर्षीय आरोपी माता पिता से अलग झलपा गांव में अकेला रहता था कोई काम नहीं होने से जुआ खेलने की लत लग गई थी तीन दिन पहले बोड़सरा से उसके पिता सरकारी राशन दुकान से चावल लेने के लिए आया हुआ था चुकी राशन कार्ड बेटे के पास था इसलिए राशन लेने के बाद बेटे के पास ही रूक गया था उस बीच अविवाहित बेटे नें जिस घर पर वह रहता था उसे बेचने के लिए अपने पिता के सामने प्रस्ताव रखा जिसे पिता ने इंकार कर दिया कलयुगी पुत्र को जमीन बेचने से पिता का इनकार करना बर्दाश्त नहीं हुआ और यही सायद हत्या की वजह बनी। आखिर उसने अपने पिता की हत्या क्यो की है, वही उसके खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस नें आरोपी को न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल कर दिया है।