लोनी मुस्तफाबाद में सिलेंडर फटने से दो व्यक्ति की मौत

गाजियाबाद लोनी के थाने क्षेत्र की मुस्तफाबाद कॉलोनी में आज दोपहर करीब 12:30 बजे रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक महिला व एक व्यक्ति की मौत हुई है जिस घर में सिलेंडर फटा है वह घर निसार नाम के व्यक्ति का है �सिलेंडर फटने से उसका व उसके पड़ोसी इरफान का घर ध्वस्त हो गए