मुंशीगंज पुलिस ने अवैध असलहों व कारतूस के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफतार

खबर यूपी के अमेठी से है जहां थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध पिस्टल,01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा 01 अदद अवैध तमंचा, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सोनकर थाना मुंशीगंज के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी चौकी शाहगढ़ थाना मुंशीगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1.लवकुश यादव पुत्र कल्पनाथ यादव नि0 कस्तूरीपुर थाना पीपरपुर तथा 2.वीरेन्द्र मिश्रा पुत्र भोलानाथ मिश्रा नि0 पूरे दुर्गा भगनपुर थाना मुंशीगंज को दरपीपुर चौराहा नन्द घर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त लवकुश की तलाशी से 01 अदद अवैध पिस्टल,01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा अभियुक्त वीरेन्द्र मिश्रा की तलाशी से 01 अदद अवैध तमंचा, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट