72 घंटे के अंदर मय आला क़त्ल के 3 हत्यारोपी गिरफ्तार

खबर यूपी के अमेठी से है जहां 72 घंटे के अंदर हत्या के मामले में तलाश वांछित चल रहे 3 अभियुक्तों को मय आला क़त्ल के गिरफ्तार कर लिया है।

मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव अवधेश सिंह से जुड़ा है जिनकी हत्या मन्दिर से दर्शन कर वापस लौटते हुए हत्यारों ने घात लगाकर लाठी डंडों से पीट पीट कर बड़ी निर्ममता से तब तक मारा जबतक कि उनकी मौत न हो गई। हत्या के बाद घटना स्थल पर पहुंची एस पी डॉ ख्याति गर्ग ने हत्यारों की अति शीघ्र गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया था।

घटना का खुलासा करते हुए सी ओ अर्पित कपूर ने मीडिया को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भुसियावां तिराहे के पास से गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडा व लोहे की रॉड बरामद किया है। हत्यारों ने पुलिस की पूंछ तांछ में बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उनकी हत्या कर पीछा छुड़ाने की चाहत में हत्या कर दी गई। पुलिस ने इनके खिलाफमु0अ0सं0 140/20 धारा 147, 148, 149, 302, 323, 504, 506, 34 दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट