कुत्ता का आतंक 2 लोगों को काटा मोहल्ले वाले दहशत में कुत्ते को लेकर

नगर पंचायत नगरी वार्ड नंबर 10 में कुत्ता का आतंक 2 लोगों को काटा
मोहल्ले वाले दहशत में कुत्ते को लेकर

नगरी अशोक संचेती
नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर 10 कुत्ते ने पोता और दादी को काटा दादी शुभद्रा साहु उम्र 60 साल पूरब साहू पिता रूप राज साहू 5 साल घर के आगे बैठे थे तब अचानक कुत्ता आकर बच्चे के गाल को पकड़ लिया जिसे छुड़ाने के लिए दादी गई दादी के हाथ को भी काट लिया बताया जा रहा है कि कुत्ता सफेद रंग का कुत्ते ने बच्चे के गाल को पूरी तरह से नोच डाला बड़ी जद्दोजहद के बाद दादी ने अपने पोते को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया और वही तुरंत नगरी शासकीय अस्पताल में बच्चे और दादी को ले जाया गया जहां पर रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया वहीं पूरे मोहल्ले वाले दहशत में कुत्ते को लेकर सभी को सतर्क रहने के लिए कहा गया