उद्योग एवं दुकानदारों को मुश्किल होगी अगर प्रवासी मजदूर भाई पलायन कर जाएंगे : अशोक तिवारी

पंचकूला 5 मई (संदीप सैनी)आज श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी लगातार जरूरतमंद परिवारों की सेवा कर रहे हैं।अशोक तिवारी ने बताया कि शहर के अंदर बहुत सारे लंगर जो पार्टी लेवल में चलाए जा रहे थे वह भी बंद कर दिए गए। लेकिन इस्कॉन टेंपल पंचकूला के सहयोग से हम जरूरतमंद परिवारों को खाना दे रहे हैं और 17 तारीख तक हम खाना देते रहेंगे। तिवारी ने कहा कि शहर के अंदर प्रशासन ने पार्टी लेवल के लोगों को राशन भी मुहैया कराया।लेकिन हमारे संगठन ने किसी भी तरह से सरकार से कोई भी मदद नहीं ली। सरकार के साथ लगातार जरूरतमंद परिवारों को खाना पहुंचा रहे तिवारी ने कहां की प्रशासन थोड़ा तेजी से जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाएं अगर प्रवासी मजदूर भाई पलायन कर जाएंगे तो शहर के उद्योग एवं दुकानदारों को बहुत मुश्किल होगी। जिस तरह आज बहुत ही भय का माहौल शहर के अंदर बन गया है। सभी राज्यों के मजदूर भाई अपने अपने प्रदेश के लिए जा रहे हैं।अगर इसी तरह हमारे प्रवासी मजदूर भाई जाते रहे तो शहर में जो भी फैक्ट्रियां दुकाने चल रही हैं उनको चला पाना बहुत मुश्किल होगी। तिवारी ने सभी उद्योगपतियों एवं दुकानदारों से भी अपील की कि सभी लोग अपने परिवार की तरह अपने स्टाफ को खाना दे, सैलरी दें। जिससे हम दोबारा अपने उद्योग और दुकानों को पटरी पर ला सके और देश की अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। जिस तरह शहर में सभी धार्मिक सामाजिक संगठन ने एकजुट होकर भोजन प्रसाद प्रसाद की व्यवस्था की उसी तरह आज हमें उन प्रवासी भाइयों के साथ उनके लिए घर में बनाने के लिए राशन एवं कुछ पैसे दे। जिससे उनका रोज का गुजारा हो सके वह हम उन्हें दें। जिससे वह अपने प्रदेश को ना जाएं। सभी उद्योगपतियों को अपना परिवार की तरह अपनी फैक्ट्री एवं दुकान में काम करने भाइयों को समझना चाहिए। तिवारी ने कहा कि जिस तरह हमारी रीढ़ की हड्डी में किसी तरह की प्रॉब्लम हो जाए तो हमें चलने में बहुत दिक्कत होती है। इसी तरह अगर हमारे प्रवासी मजदूर भाई बहन शहर को छोड़कर अपने प्रदेश को वापस चले जाएंगे तो हम सबको अपना उद्योग चलाना बहुत मुश्किल हो जाएगी