भारत तिब्बत सहयोग मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर

कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं का स्वागत-सम्मान

वैश्विक महामारी चीनी कोरोना वायरस से लडने वाले योद्धाओं का मनोबल बढाने हेतू आज राजकीय चिकित्सालय कुचामनसिटी मे चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाँ. शकील मोहम्मद राव, डाँ. वी.के.गुप्ता, डाँ. कल्पना गुप्ता, डाँ. शलीम मोहम्मद राव, डाँ. चैनाराम चौधरी एवं नर्सिंग स्टाफ का कोरोना पिडीत मरीजों की अनवरत सेवा के लिए एंव श्री बाबू लाल जाट- SDM, श्री नागाराम चौधरी-DYSP, श्री रामवीर जाखड़-SHO का दिन-रात कानूनी व्ववस्था व खाद्यसामग्री वितरण व्यवस्था के लिए व प्रमुख समाज सेवी लायन श्याम सुंदर मंत्री का एक लाख रुपये का अनुदान कोरोना पिडीतो के सहायतार्थ मुख्यमंत्री कोष मे भीजवाने एवं राजकीय चिकित्सालय मे जनोपयोगी कोरोना सेनेटाइजर टनल का निर्माण करवाने के लिए भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सैनी, जिला उपाध्यक्षा(महिला विभाग) बरखा रानी जैन व मंच के कार्यकर्ता मनीष मोर ने सभी कोरोना यौद्धाओं का मालार्पण व पुष्पबर्षा करके स्वागत-सम्मान किया। इस अवसर पर कोरोना संक्रमित श्रीमती सुमन पुलिस कांस्टेबल परबतसर, श्रीमती आचुकी देवी मुण्डोता(परबतसर) के स्वस्थ्य होने पर स्वागत के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज किया।

जिलाध्यक्ष सैनी ने बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना 5 मई, 1999 को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मे कैलाश मानसरोवर व तिब्बत को चीन के अवैध कब्जे से मुक्त करवाने के उद्देश्य से की गई थी, आज मंच की स्थापना को 21 बर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंच के मार्गदर्शक माननीय ईन्द्रेश कुमार जी के निर्देशानुसार कोरोना यौद्धाओं का मनोबल बढाने हेतु यह स्वागत-सम्मान किया गया है