चंदौली- एक ही दिन में बाजार से उड़ गई इतने करोड़ की शराब, लेने वालों की लगी रही होड़ 

एक ही दिन में बाजार से उड़ गई इतने करोड़ की शराब, लेने वालों की लगी रही होड़

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/- डेढ़ माह बाद शराब की दुकानें खुली तो शौकीनों ने शाम तक 20000000 करोड़ रुपए कि शराब खरीद ली कई जगह पर दुकान खोलने के पहले ही बाहर लोगों की भीड़ लग गई जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल भी नगर में चक्रमण करते रहे कोरोना संक्रमण की वजह से शराब की दुकानों को बंद करा दिया गया था रविवार को दुकानों के बाहर 1 मीटर के दायरे में गोला बनाया गया था ताकि लोग शारीरिक दूरी का पालन कर सकें सुबह 10:00 बजे शराब की दुकानें खुली दुकान खोलने से पहले ही लोगों की भीड़ दुकान के बाहर लगने लगी थी चकिया तिराहे पर लगाए तो दुल्हन कुरुक्षेत्र तक शराब की दुकानों के बाहर लोगों की कतार लगी रही कोई झोले में तो कोई बैग में शराब लेकर जाता दिखाई दिया मदिरा प्रेमी पहले ही दिन तकरीबन बाजार से 2 करोड रुपए की शराब को गटक गए आबकारी निरीक्षक ज्ञान प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में अंग्रेजी 80, देसी शराब की एक सौ नौ बियर की साठ, दुकानों के साथ मॉडल शाप 4 हैं वही मदिरा खरीदने वाले लोगों की भीड़ को देखकर लाक डाउन का अनुपालन भी कराया जा रहा है