मुक पक्षियों की ली सुध ! लगाये परिंडे

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण जहाँ लॉक डाउन की स्थिति में लोगों की दिनचर्या बदल गयी है, वहीं लोगो की भावना भी बदली है। इसी प्रकार की सबकी सेवा सबको प्यार एवम जीव दया की भावना से महावीर इंटरनेशनल युवा केन्द्र द्वारा जरूरतमंद परिवारों की भोजन व राशन की व्यवस्था तो की ही जा रही है, वही प्रतिदिन गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था भी की जा रही है। इसी क्रम में इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने की भावना से युवा केन्द्र द्वारा पुलिस स्टेशन एवम चिकित्सालय परिसर में कुल 30 परिंडे लगाए गए। थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने कहा कि संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक सेवा के कार्य सराहनीय है तथा हमारे पुलिस स्टेशन में जो परिंडे लगाए गए है, उनमे निरंतर पानी भरने की जिम्मेदारी स्टाफ द्वारा निभाई जाएगी। इसी प्रकार चिकित्सालय परिसर में भी 15 परिंडे लगाए गए जिनकी जिम्मेदारी नेहपाल सिंह एवम जॉली मैडम ने ली। इस कार्य के दौरान जोन सचिव सुभाष पहाड़िया, बरखा रानी पाटनी, आशा सेठी, पवन- स्नेहा गट्टानी, युवा केन्द्र अध्यक्ष आनन्द सेठी, मनीष पाटनी साथ रहे।