शराब के चालान कटने चालू सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रख रहे हैं ध्यान

चित्तौड़गढ़ राजस्थान आबकारी विभाग द्वारा चालू की शराब की दुकानोंके लिए जिला आबकारी चित्तौड़ द्वारा प्रातः 10:00 बजे से सभी दुकानों केशराब बीयर चालान कटना प्रारंभ हुए हैं जिले के समस्त ठेकेदार शराब के लिए चालान कटवाने पहुंचे वही चंदरिया स्थित मूगा का खेड़ा जा आबकारी विभाग का गोदाम है वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा है इस गोदाम पर किसी भी तरह की कोई गार्ड की व्यवस्था नहीं है जो शराब के ठेकेदारों को एक लाइन में खड़ा कर सके या उन्हें व्यवस्थित कर सके जबकि विभाग को पता होना चाहिए था कि इस तरह की स्थिति आ सकती है तो उनके द्वारा इस तरह की व्यवस्था क्यों नहीं की गई सोशल डिस्टेंसिंग के लिए क्यों नहीं गार्ड की खड़ा किया गया जिससे इस तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े वही गोदाम के बाहर गाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है जबकि अभी कम शराब के ठेकेदार पहुंचे हैं अगर समस्त जिले के सारे ठेकेदार यहां पहुंच गए तो मूंगा खेड़े की आने जाने की व्यवस्था काफी खराब हो जाएगी