तलवापारा के शासकीय उचित मूल्य दुकान में मनमानी दामों पर बेचे जा रहे हैं शक्कर

कोरिया 03 मई। जिला मुख्यालय तलवापारा के शासकीय उचित मुल्य की दुकान मे शक्कर की शासकिय किमतों से तीन रुपया की अधिक राशि ली जा रही है। तलवापारा के दिपक साहू ने कलेक्टर कोरिया से शिकायत की थी कि तलवापारा के सोसाईटी संचालक के द्वारा शक्कर वितरण मे तीन रुपये किलो प्रति राशन कार्डधारी लिया जा रहा है। इतना ही नहीं तलवापारा के राशन कार्डधारियो से अधिक लिया गया हैरााशनकार्डधारीीपरेशान हो चुके हैं किंतु अब तक शासन व प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांंचअधिकारी ने बताया कीतलवापारा के जिन लोगों ने शिकायत की है वह शिकायत बिल्कुल सही है और इन्होनें अपनीं जांंच रिपोर्ट खाद्य अधिकारी को दे चुकेे है,किंतु अब तक जिला के उच्च अधिकारियों के द्वारा उक्त भाजपा के शासनकाल से चलाए जा रहे सोसायटी संचालक के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही ना किया जाना समझ से परे है। शिकायतकर्ता दिपक साहू नें बताया की हमारे द्वारा कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह को शिकायत दी गई है, खाद्य निरिक्षक नविन नें भी अपना जांच शिकायतकर्ता के पक्ष मे ही अपना मुल्यांकन दिया है कि शिकायतकर्ता ने सही शिकायत की है।