चंदौली से सटे इस जनपद में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, बातचीत करने पर मां ने लगाई थी  डाट,

चंदौली से सटे इस जनपद में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, बातचीत करने पर मां ने लगाई थी डाट,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

वाराणसी -कपसेठी रेलवे स्टेशन के कंधिया फाटक के पास प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्म हत्या कर ली। शुक्रवार रात मालगाड़ी से कटने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेब में मिले मोबाइल से शिनाख्त की तो पता चला युवक जौनपुर जिले के हीरापट्टी गांव निवासी चंद्रबली राजभर का पुत्र है। जबकि युवती उसी गांव के विनोद राजभर की पुत्री है।।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों में काफी दिनों से प्रेम प्रपंच चल रहा था। युवती के मोबाईल से बात करते समय मां ने डाट लगाई थी, जिससे युवती छुब्ध होकर एक दिन पहले ही घर से गायब हो गई थी। दोनों का शव कपसेठी स्टेशन के कंधिया फाटक के पास पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने प्रेमी जोड़े के पास से तीन मोबाईल बरामद करते हुए प्रेमी के परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।