चकिया -फोन कॉल से परेशान  क्षेत्र के इस गांव  निवासी पेट्रोल पंप संचालक ने फंदे पर लटककर दी जान, कंपनी के अधिकारियों पर धमकाने का आरोप

चकिया -फोन कॉल से परेशान इस गांव निवासी पेट्रोल पंप संचालक ने फंदे पर लटककर दी जान, कंपनी के अधिकारियों पर धमकाने का आरोप

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

मिर्जापुर -जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर पथरौरा गांव स्थित पेट्रोल पंप संचालक ने शनिवार की दोपहर पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों की ओर से आ रहे फोन से परेशान होकर फंदे पर लटककर जान दे दी। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने संचालक को फंदे पर लटका देखकर नीचे उतारकर डाक्टर को बुलाया, तब तक उनकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी ने पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारी पर फोन कर परेशान करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
विज्ञापन

चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र रामलक्ष्मणपुर गांव निवासी 50 वर्षीय शिवपाल सिंह पुत्र रमाशंकर का अदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर पेट्रोल पंप है। वह प्रतिदिन अपने पेट्रोल पंप पर आते थे।
शनिवार की दोपहर में 12 बजे के करीब वह पेट्रोल पंप पर आए और स्टोर रूम में जाकर कुंडी के सहारे नायलान की रस्सी से फंदा बनाकर लटक गए।

जब पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेंद्र प्रसाद निवासी मनऊर थाना जमालपुर पंप के पीछे उनके कमरे में गए तो वह नहीं मिले। बाथरुम में भी वह नहीं दिखाई दिए। स्टोर रूम का दरवाजा थोड़ा खुला था। मैनेजर ने उन्हें फंदे से लटका देखकर शोर मचाया। शोर सुनकर पेट्रोल पंप कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उनको फंदे से उतारकर डाक्टर को उपचार के लिए बुलाया। डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सू

चना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। मृतक की पत्नी मंजू सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि शनिवार की सुबह नौ बजे कंपनी के अधिकारी ने फोनकर धमकाया। डीजल के नोजल को कंपनी ने बंद कर दिया था। आरोप है कि शनिवार की सुबह कंपनी के अधिकारी लगातार फोन कर धमकी दे रहे थे। इससे वह परेशान चल रहे थे। कर्मचारियों का कहना था कि सुबह तब वह पेट्रोल पंप पर आए तो घबराए हुए थे। सूचना पर पहुंचे एसआई शिव कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।