2073 सैंपल, 28 पॉजिटिव, 595 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी

चित्तौड़गढ़ जिले में संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के 2073 सैंपल भेजे गए हैं, जिसमें से 28 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा 1450 सैंपल नेगेटिव आए हैं शेष रहे 595 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी हैशनिवार तक जिले में लॉक डाउन उल्लंघन के 1781 प्रकरणों सामने आए है। नियम विरूद्ध चल रहे 1566 वाहनों को जब्त कर 521450 रूपये का जुर्माना भी वसूला गया है। जिले में अभी तक जरूरतमंद व्यक्तियों को 31862 कच्ची सामग्री के पैकेट वितरित किये हैं वहीं 683863 भोजन पैकेटों का वितरण हुआ है