महिला को ससुराल वालों ने छत से दिया धक्का इलाज के दौरान मौत

महिला को ससुराल वालों ने छत से दिया धक्का इलाज के दौरान मौत

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

अल्लू नगर डिगुरिया गाँव मड़ियांव से पिछले साल बालागंज के रहने वाले मोहम्मद फैज़ल नाम के युवक से हुई थी शादी

महिला ने 2 माह पहले बच्ची को दिया था जन्म, बच्ची के जन्म के समय ससुराल पक्ष से मांगी थी कार और एक लाख रुपए

लड़की पक्ष के लोगों ने उस समय दिए थे. 25000 रुपये
गरीबी के चलते लड़की के पिता नहीं दे पाए थे बाकी रुपये व कार

पिता का आरोप उनकी बेटी को छत से दिया है धक्का

मृतक महिला का नाम- अर्शिया बानो

लड़की है ढाई महीने की जिसका नाम है- तूबा बानो

लड़के का नाम- मोहम्मद फैज़ल

लड़के के पिता का नाम मोहम्मद लईक

लड़का अपने बाप के साथ चिकन का काम था उनका उसमें हाथ बटाता है