चकिया -क्षेत्र का इस गांव में  दबंगों ने  इतने लोगों को मारपीट कर किया घायल

चकिया क्षेत्र का इस गांव में दबंगों ने इतने लोगों को मारपीट कर किया घायल

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया- कोतवाली क्षेत्र के वनरसिया गांव में शुक्रवार की दोपहर आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दिया और मारपीट के दौरान आसपास के लोगों ने किसी तरह से दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर एक किनारे हटाया जिसमें कि मारपीट के दौरान प्रथम पक्ष के जो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिनको की चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसके बाद घायलों की तहरीर पर चकिया कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बनरसिया गांव निवासी धर्मेंद्र पांडे, कमलेश पांडे, राजेश पांडे, मनोज पांडे इत्यादि लोगों ने अपने घर के पड़ोसी रामस्वरूप पांडे व उमाकांत पांडे को उनके घर से बुलाया और साथ ही ग्रामीणों को बुलाकर एक पंचायत जुटाई और परिवारिक मैटर सहित आपसी बटवारा की बात कहने लगी इन दोनों लोगों ने उसको पुराना बताया तो द्वितीय पक्ष के चारों लोगों ने इन दोनों लोगों पर हमला कर दिया जिसमें उमाकांत पांडे 56 वर्ष तथा रामस्वरूप पांडे 90 वर्ष को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिनको की आनन-फानन में परिजनों के द्वारा चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसके बाद द्वितीय पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए और वहीं पंचायत करने आए लोग भी धीरे से निकल गए
जिसके बाद प्रथम पक्ष के लोगों ने चकिया कोतवाली पहुंचकर द्वितीय पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखित रूप से तहरीर दिया तो चकिया कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित का एफ आई आर दर्ज ना कर केवल एनसीआर के रूप में मुकदमा लिख कर कोरम पूर्ति कर दिया गया और वही प्रथम पक्ष के लोगों से कहा गया कि आप लोग इलाज करा कर वापस घर चले जाइए और पुलिस जांच कर रहे हैं जांच के बाद ही लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाएगी
वह प्रथम पक्ष के लोगों ने बताया कि द्वितीय पक्ष के लोग काफी दबंग किस्म के आदमी हैं और उनका कुछ बदमाशों से संपर्क है जिसके बल पर द्वितीय पक्ष के लोग हमेशा प्रथम पक्ष के लोगों को धमकी देते रहते हैं कि अगर पुलिस प्रशासन को किसी भी प्रकार की सूचना दिए या शिकायत किए तो बदमाशों से कम लोगों को मरवा दिया जाएगा जिसको लेकर प्रथम पक्ष के लोग काफी भयभीत है और तहरीर देकर कोतवाली पुलिस से अपने सुरक्षा की मांग की है