यमुना नदी की बाढ़ से भीषण तबाही मऊ तहसील के कई गाँवो में सैकड़ों मकान धाराशाई हजारों बीघे फसल चौपट*

*यमुना नदी की बाढ़ से भीषण तबाही मऊ तहसील के कई गाँवो में सैकड़ों मकान धाराशाई हजारों बीघे फसल चौपट* चित्रकूट तहसील मऊ के अन्तर्गत आने वाले तिरहार के सभी गाँव बाढ़ की चपेट में हैं गाँवो के अन्दर पानी घुसने से कच्चे मकानों का गिरने का शिलसिला आज रात से जारी है लगातार मकान गिरने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है । बाढ़ से मऊ क्षेत्र के कई गाँवो की हजारों बीघे फसल चौपट हो गई मवई कला के राजा राम रायदास बता रहे हैं कि हमारे घर कुछ नहीं बचा रात को अचानक पानी चढ़ा जिसमें पूरे मकान धाराशाई हो गया । राजाराम पुत्र जाली ,संवारे पुत्र पराग, शिवदास पुत्र राजाराम, लौटन पुत्र घसीट ,रामदास पुत्र राजाराम, सहित कई लोगों के मकान गिर चुके हैं सैकड़ों मकानों में पानी प्रवेश कर चुका है पीड़ितों की माँग है कि प्रशासनिकअधिकारियों द्वारा सर्वे करके मुआवजा प्रक्रिया तत्काल होनी चाहिए ।