वर्दी पर दाग  यूपी पुलिस के दरोगा का कारनामा आया सामने, दरोगा ने महिला होमगार्ड से की छेड़छाड़, खींचने का किया प्रयास

वर्दी पर दाग

यूपी पुलिस के दरोगा का कारनामा आया सामने, दरोगा ने महिला होमगार्ड से की छेड़छाड़, खींचने का किया प्रयास

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

अलीगढ़ - कस्बा इग्लास में बैंक पर ड्यूटी पर तैनात एक महिला होमगार्ड के साथ एक दरोगा में छेड़छाड़ कर दी इतना ही नहीं उसे खींचने का प्रयास किया और पूरे घटनाक्रम बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया इससे पहले भी दरोगा पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था

पीड़ित महिला ने बुधवार को एसएसपी न्याय की गुहार लगाई है और उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ इगलास को जांच सौंपी है

पूर्व में भी अपने कारनामे से चर्चा में रहा है दरोगा

पुलिसिया जाट से हो जाता है बार-बार दोषमुक्त

एसएससी को दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला होमगार्ड में बताएं 6 अप्रैल को उसकी कस्बे में ही बैंक पर ड्यूटी लगी थी आरोप है कि इसी बीच थाने के एक दरोगा वहां पहुंच गए और पूछने लगे कि तुम्हारी ड्यूटी यहां किसने लगाई है महिला होमगार्ड के बताने पर उसे से छेड़छाड़ कर दी इतना ही नहीं उसे खींच कर अपने साथ ले ले जाने का प्रयास किया महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोग आ गए वारदात के बाद पेड़ का थाने पहुंची तो उसे टरका दिया आरोप है कि जब दरोगा तरह-तरह की धमकी दे रहा है इस संबंध में एसएसपी मुनिराज जी ने इगलास को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं

दरोगा पर पहली बार छेड़छाड़ का मामला नहीं लगाया गया है इससे पहले भी दरोगा पर एक दूसरी महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था दरोगा का एक समारोह में वर्दी में डांस करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था हमेशा से ही यह दरोगा चर्चा में रहा है लेकिन पुलिसिया रसूख के कारण जरूरी कार्रवाई इसके विरुद्ध नहीं हो पाती है किसी न किसी तरीके से बचा लिया जाता है जो कि पुलिस के लिए किसी कलंक से कम नहीं है

उक्त मामले के बाबत एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि महिला होमगार्ड की ओर से शिकायत पत्र देकर दरोगा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है जिसकी जांच सीओ इगलास को सौंपी गई है जांच के बाद यदि मामला सही पाया गया तो दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी