चित्तौड़ पर संकट के बादल तो नही!

चित्तौड़गढ़ विश्वव्यापी कोरोना वायरस से चित्तौड़गढ़ भी अछूता नहीं रहा चित्तौड़गढ़ से 30 किलोमीटर दूर निंबाहेड़ा में पॉजिटिव की संख्या 20 हुई जिससे लगता है कि अब चित्तौड़ भी अछूता नहीं रहा पहले जब चीन के वुहान सिटी से वायरस उत्पन्न हुआ तब लगता था कि अभी हमारे देश में वायरस कहा आया है फिर भारत में आया तब लगता था कि हमारे राज्य में कहां है फिर जयपुर व भीलवाड़ा में दस्तक दी तब लगता था कि हमारे जिले में कहां है तब तक लगता था कि हम सेफ और सुरक्षित हैंबड़े आराम से लोग डाउन की नियमों का पालन नहीं कर रहे थे अब जब निंबाड़ा में 20 पॉजिटिव हुए हैं तब भी हम अब संभल नहीं रहे हैं चित्तौड़ अब बारूद के ढेर पर है चित्तौड़ की जनता चित्तौड़ के वासी इस संकट को बहुत गंभीरता से लें प्रशासन द्वारा लोग डाउन का पालन करें घर में रहे और प्रशासन को भी इस और अब कड़े कदम उठाने चाहिए नहीं तो ऐसा ना हो कि चित्तौड़ को गंभीर संकट का सामना करना पड़ा अब तो डर इस बात का चित्तौड़ के वह चित्तौड़ वासी जो निंबाहेड़ा के मनीष सोनी केे संपर्क मैं आए उनका टेस्ट पॉजिटिव नहीं आ जाए अगर ऐसा होता है तो चित्तौड़ की स्थिति बहुत गंभीर हो जाएगी