अग्रेजी शराब परिवहन करते एक गिरफ्तार ,


चित्तौड़गढ़पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि लोक डाउन में शराब के ठेके बंद हो शराब की बिक्री पर पाबन्दी होने के बावजूद कुछ जगह से शिकायते मिल रही थी कि ठेके के सेल्समैनों से मिलींभगत कर कुछ लोग सुबह के समय 4 से 5 बजे के बीच शराब के ठेको से शराब निकाल कर 3 गुना रेट में बेच रहे है जिस पर आज दिनांक 30.4.2020 को सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चितौड़गढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम ने थाना चित्तौड़गढ़ कोतवाली के हैड कानिस्टेबल कैलाश मय जाब्ता के साथ संतोषी माता मंदिर के पास पहुंचे तो सामने से 2 व्यक्ति स्कूटी पर 3 कार्टून रखे हुए सामने से आए जिनको रुकने का इशारा किया तो एक व्यक्ति स्कूटी को छोड़कर भाग निकला और एक को टीम ने पकड़ लिया जिससे पूछताछ की तो उसने बताया कि भागने वाला मेरे साथ मेरा दोस्त आवरिमाता निवासी ललित टांक पिता धनराज टांक था जिसको नामजद किया और फिर मुलजिम से पूछताछ की तो बताया की हम सुबह पुलिस की गस्त खत्म होने के बाद सेल्समैनों से मिलीभगत कर ठेको से शराब निकला कर 3 गुना ज्यादा रेट में 1 बियर की बोतल 120 की बजाय 300 तक की बेचते है जो अग्रेंजी शराब कुमावतों के नोहरे की तरफ से ठेके से लेकर आना बताया जिस पर मौके से मुलजिम नरेंद्र सिंह पिता प्रहलाद सिंह राजपूत निवासी वार्ड नं.14 कुंभानगर थाना सदर चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर उसके पास स्कूटी पर रखे कार्टूनों में अलग अलग ब्रांड की 88 बोतल मिली, जिनमें शराब 4 बोतल बकार्डी बियर,9 बोतल वूडवाइजर मैग्नम बियर , 1बोतल बेक आइश बियर, 29 बोतल छोटी कालशबर्ग बियर, 14 बोतल छोटी बुड वाइजर बियर , 2 छोटी बकर्डी रम बोतल ,12 बोतल हनिकैन, ब्रिजर इलेक्ट्रो बियर ,14 बोतल बकार्डी बियर,2 बोतल ब्लेंडर प्राईडर छोटी , 1 कोरोना बियर,मय स्कूटी के जप्त कर आबकारी अधिनियम और धारा 188 आईपीसी में थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर प्रकरण दर्ज किया जा कर कारवाही जारी हैजिला विशेष टीम चित्तौड़गढ़,व कोतवाली कीसंयुक्त कार्रवाई!