चकिया - इतने हताश क्यों खड़े हो  इस विपदा के सामने   यह विपदा कुछ भी नहीं है हौसलों के  सामने- दिव्या जायसवाल 

इतने हताश क्यों खड़े हो
इस विपदा के सामने
यह विपदा कुछ भी नहीं है हौसलों के सामने- दिव्या जायसवाल

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया- जहां एक तरफ पूरा विश्व कोरोनावायरस जैसी महामारी की मार झेल रहा है और इससे बचने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन वही कोरोनावायरस महामारी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है और लगातार अपनी बढ़त बना रही है जिसको देखते हुए देश को दूसरे चरण में भी लाक डाउन कर दिया गया है और लगातार इससे बचने के लिए लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा और जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवी द्वारा लोगों से अपने घर में रहने तथा साफ-सफाई रखने व घर से बाहर ना निकलने के लगातार अपील की जा रही हैं और इसके साथ ही पुरुषों के अलावा महिलाएं भी इस कार्य में आगे दिख रहे हैं और बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं खासतौर से अगर मानें तो राजनीतिक दल से संबंधित व समाजसेवी के तौर पर या फिर किसी पद के बतौर महिला नेता भी लोगों को जागरूक करने तथा गरीब व असहाय व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर उनके साथ हमेशा खड़े रहने के लिए सदैव तत्पर रहने लगी हैं और नारी शक्ति को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं
उसी क्रम में चंदौली जनपद के चकिया नगर निवासिनी व चकिया नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन कैलाश प्रसाद जायसवाल की पुत्रवधू दिव्या जायसवाल भी नारी शक्ति को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं और वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष भी हैं और आपको बता दें कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए उन्होंने लगभग सैकड़ों मास्क बनअपने हाथों से खुद सील कर लोगों में बांटने का काम किया है और गरीब व असहाय लोगों में खाद्यान्न सामग्री का वितरण करवाया है उसी क्रम में आज दिव्या जायसवाल फेसबुक पर लाइव होकर तथा पत्रकार वार्ता के जरिए लोगों को एक संदेश दिया है उन्होंने लोगों से अपने घर में रहने के लिए तथा अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने की अपील की उन्होंने कहा कि अगर आपको किसी भी प्रकार की ज्यादा जरूरत है तभी आप घरों से बाहर निकले और उन्होंने कहा कि लोगों से हमेशा 1 मीटर की दूरी बना कर ही रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करें और उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस की सभी प्रकार की जानकारियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा एक ऐप्स जारी किया गया है जिसका नाम है आरोग्य सेतु एप्स जिसके द्वारा की इस महामारी से संबंधित सभी जानकारियां हमें घर बैठे ही मोबाइल पर प्राप्त हो सकेगी और इसे डाउनलोड करना सभी के लिए बहुत जरूरी है और डाउनलोड करने के बाद इसमें नाम पता ईमेल आईडी जरूर डालें वह अपने मोबाइल का ब्लूटूथ हमेशा आना रखें जिससे इस महामारी से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त हो सके वहीं उन्होंने लोगों से हमेशा साफ सफाई पर ध्यान रखने तथा कहीं भी जाते समय मास्क लगाकर तथा अपने हाथों को सैनिटाइज करके ही निकलने की अपील की है उन्होंने कहा कि अपने घर के आस-पास हमेशा साफ सफाई रखें जिससे कि गंदगी ना हो सके और यह वायरस न फैल सके खासतौर से उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करने पर विशेष रूप से चर्चा किया उन्होंने कहा कि गांव की महिलाओं तथा गांव के ग्रामीणों को बताना सबसे जरूरी है जैसा कि उनको और अधिक से अधिक जानकारियां प्राप्त हो सके और वह शासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कर सकें और इस खतरनाक महामारी से बचा जा सके
वहीं उन्होंने बताया कि अगर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं पर भी कोई भी गरीब व असहाय व्यक्ति अगर बिना खाए पिए है और उसे खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो वह तुरंत संपर्क कर सकता है उसे तत्काल खाद्यान्न सामग्री की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी और उन्होंने कहा कि हम इस परिस्थिति में गरीबों के साथ खड़े हैं और उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने देंगे

उक्त बातों के दौरान उन्होंने नारी शक्ति को बढ़ावा देते हुए कहा कि अगर प्रत्येक नारी इसी तरह लोगों को जागरूक करने लगे और घर घर जाकर बताने लगे और लोग इसका पालन सही ढंग से अगर करते रहे तो जल्द ही हमारा देश इस खतरनाक महामारी से मुक्त हो सकता है और हर एक नारी का कर्तव्य बनता है कि वह इस कार्य को घर घर जाकर बताएं और प्रधानमंत्री जी के द्वारा कहे गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें
इस दौरान समाजसेवी मनोज जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे