बस चालक परीचालकों के समक्ष जीवन यापन की समस्या एसडीएम नगरी को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, मांगा गुजारा भत्ता

बस चालक परीचालकों के समक्ष जीवन यापन की समस्या एसडीएम नगरी को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, मांगा गुजारा भत्ता |

अशोक संचेती नगरी
कोविड 19 संक्रमण के चलते सम्पूर्ण राज्य में हुए लॉक डाउन ने जहां बसों के पहिये को थाम दिया वहीँ इन बसों को चलाने वाले चालक और परिचालकों के जीवन की गाड़ी भी रुक गई है।जिसके चलते इनके समक्ष आज अपने जीवन यापन करने की समस्या आ खड़ी हुई है।नगरी क्षेत्र के सभी बस चालकों व परिचालकों ने एसडीएम नगरी सुनील शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए बेरोजगार हो गए सभी बस चालको व परिचालकों को शासन की ओर से गुजारा भत्ता दिया जाय जिससे कि ये सभी इस संक्रमण काल मे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके और सरकार के साथ खड़े होकर इस भयंकर महामारी से लड़ सकें।
चालक व परिचालक संघ के यशवंत साहू,चन्द्र साहू,नितेश साहू,हरिशंकर,अजय,तेज,विकास,जयकुमार,घनश्याम,हुसैन खान,अनिल,दिनेश तिवारी,प्रेम साहू आदि ने बताया कि शासन व प्रशासन को हमारे द्वारा सदा सहयोग किया जाता है,किन्तु आज इस विपदा की घड़ी में हमारे सामने परिवार पालन व जीवन निर्वह करने की समस्या आ खड़ी हुई है,ऐसे समय मे शासन से सहयोग की हम सभी अपेक्षा कर रहे हैं।हम सभी प्रदेश के मुखिया से जीवन यापन के गुजारा भत्ता की मांग कर रहे हैं और आशा करते हैं कि संवेदनशील मुख्यमंत्री हमारी इस मांग को अवश्य पूरा करेंगे।