जगनेर , राजस्थान सीमाओं को किया गया सील

जगनेर , राजस्थान सीमाओं को किया गया सील

कोरोना महामारी के चलते जगनेर से सटी सीमाओं को किया सील पुलिस प्रशासन ने थाना जगनेर क्षेत्र के गांव भवनपुरा से लगी धौलपुर राजस्थान की सीमाओं को सील किया गया यहां होकर दोपहिया वाहनों का आवागमन लगातार हो रहा था जिसके चलते आज इस सीमा को JCB मशीन द्वारा खाईखुदवा कर सील कर दिया गया । पुलिस प्रशासन थाना जगनेर के साथ राष्ट्रीय बजरंग के दल कई कार्यकर्ता ने भी सीमा सील करने सहयोग किया।