आठ पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया

चित्तौड़गढ़पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गवने बताया कि शंभूपुरा थाने के कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा अमियनियता करने की शिकायत मिली थी जिस पर कार्यवाही करते हुए शंभूपुरा थाने के थानाधिकारी प्रवीणसिंह ,asi ओमप्रकाश,asi जितेन्द्रसिंह ,कानिस्टेबल विक्रमसिंह, लाभचंद, समरथ सिंह, बनवारी लाल, और रतन लाल को शिकायतन आधार पर कुल आठ पुलिस कर्मियों को आज दिनांक 29-04-2020 को लाइन हाजिर किया गया है, जिनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही हैं।थाना शंभूपुरा पर कार्य संपादन हेतु श्री सवाई सिंह सोडा पुलिस निरीक्षक ,asi अमीचंद और asi रतनसिंह को शंभूपुरा थाने पर लगाया गया है।