लॉयन राम काबरा ने किया 38 वी बार रक्तदान

कुचामन के चिकित्सालय में भर्ती एक महिला का हीमोग्लोबिन काफी कम होने की वजह से उसे चार यूनिट ब्लड की जरूरत थी इसकी सूचना लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट के अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, मानाराम कुमावत, घनश्याम कुमावत, कैलाश कुमावत को गांव खारिया के सरपंच देवीलाल दादरवाल एवं रतन कुमावत के द्वारा मिली इसके तुरंत बाद ये लोग डीडवाना के राजकीय बांगड़ चिकित्सालय ब्लड बैंक पहुंचे वहां पर रक्तदान किया तथा चार यूनिट रक्त कुचामन लाकर रोगी के परिजनों को दिया। गौरतलब है लॉयन राम काबरा ने आज 38 वी बार रक्तदान किया काबरा ने कहा रक्तदान जिसे जीवनदान भी कहा जाता है ऐसे महादान जैसे नेक कार्य को करने से दिल को सुकून मिलता है। इस रक्त को संग्रहण करने में बांगड़ ब्लड बैंक के अमरीश माथुर, असगर अली एवं उनकी टीम का सहयोग रहा