नगरी सिहावा थाना का मामला मोबाइल शॉप में हुआ चोरी

नगरी अशोक संचेती की रिपोर्ट........
ग्राम सांकरा में मोबाईल शप दुकान जो घर से लगा है, जिसे दुकान को लकडाउन के चलते दोपहर 01/00 बजे तक खोला था उसके पश्चात दुकान बंद करके शटर में ताला लगाकर चला गया । और करीबन रात्रि करीबन 11/00 बजे खाना खा कर घर में सोया हुआ था, कि 27/04/2020 के सुबह 04/00 बजे बाथरूम जाने के लिए उठा तो देखा तो घर का मुख्य द्वार खुला हुआ था, घर के बाहर निकल कर देखने पर घर के अंदर घुसने का साईड का शटर का ताला टुटा हुआ था, और उसी रास्ते से होकर घर अंदर प्रवेश करने का रास्ता है, उस समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे, घर के मुख्य दरवाजा को खुला हुआ देख कर मेरी मां ललिता बाई साहू एवं परिजनों को उठाया और मोबाईल शप जाने के दरवाजा को देखा, गया तो दरवाजा खुला हुआ था, अंदर जा कर देखने पर मोबाईल शप के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। चेक करने पर दुकान में रखे मोबाईल 08 नग मोबाईल क्रमश: 01 पुरानी इस्तेमाली मोबाईल MIA2 IMEI1-866078045959276. IMEI2-866078045959284 कीमती 5000रू, एवं नया मोबाईल 02 MobiiStar XQ Dual IMEI1-357185090403468.IMEI2-357185090403476 कीमती 6500रू, 03 Tambo TA-4 कीमती 4500रू, 04 Tambo TA-1(03 नग) 9000रू, 05 Tambo TA-4(01 नग) कीमती 4500रू, 06 VIVO Y12 कीमती 11000रू कुल किमती 43500रू, एवं 02 नग पवर बैंक कीमती 2500रू, 05 नग ब्लुटुथ कीमती 3000रू, 03 नग स्पीकर 1200रू सभी जुमला कीमती 49700रू नही था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि में चोरी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट सिहावा थाने में की गई है वही मार्ग कायम कर जांच की कार्रवाई की जा रही है