अतरौलिया में डोर टू डोर पुस्तकों के वितरण के लिए किताब विक्रेताओं की मीटिंग। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज

आजमगढ़ अतरौलिया ।कोविड-19 के दृष्टिगत कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बच्चों के पठन-पाठन में हो रही असुविधा को लेकर अतरौलिया स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में किताब विक्रेताओं संघ एक आवश्यक मीटिंग की गई जिसमें बच्चों के पठन-पाठन नए सत्र के शुरू होने के साथ हो रही परेशानियों के बारे में लोगों से चर्चा की गई तथा बच्चों व अभिभावकों के बीच समन्वय बनाकर होम डिलीवरी जैसी सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें किताब विक्रेताओं को पास जारी कर डोर टू डोर किताबों के वितरण तथा किताब विक्रेताओं के मोबाइल नंबर पता व्हाट्सएप नंबर ग्रुप के माध्यम से स्कूल तथा अभिभावकों को जोड़कर सुविधा पहुंचाने की बात कही गई साथ में कोई भी दुकानदार किसी बच्चे या अभिभावक से अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगा इस पर भी चर्चा की गई कोई भी दुकानदार अपनी दुकान से कोई भी पुस्तक का वितरण नहीं करेगा तथा पुस्तकों के रखरखाव व साफ-सफाई के लिए वह अपनी दुकान सीमित समय के लिए खोल सकते हैं लेकिन दुकान से कोई भी विक्रय नहीं करेंगे सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करेंगे सभी दुकानदारों ने अपनी सूची उप जिलाधिकारी को सौंपकर नाम दर्ज कराया वह अपना मोबाइल नंबर गाड़ी नंबर भी दर्ज कराया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडे, अधिशासी अधिकारी अंजलि वर्मा, प्रधानाचार्य रश्मि प्रिया सिंह, व पुस्तकों के थोक व फुटकर विक्रेता उपस्थित रहे।