महावीर इंटरनेशनल का सेवा कार्य जारी

सबकी सेवा सबको प्यार के उद्देश्य से संचालित संस्था महावीर इंटरनेशनल युवा केन्द्र के द्वारा लॉक डाउन के।प्रारंभ से ही जरूरतमंद लोगों को राशन किट व तैयार भोजन, एवम जीव दया हेतु गायों के लिए हरे चारे का वितरण किया जा रहा है। इन्ही कार्यो से प्रेरित होकर अपने पुत्र वंश गट्टानी के जन्मदिन को सार्थक बनाने की भावना से पवन - स्नेहा गट्टानी ने संस्था के साथ मिलकर 28 अप्रैल वार मंगलवार को 100 जरूरतमंद लोगों को सुबह व शाम के भोजन का वितरण किया तथा सुबह 7 बजे शाकंभरी माता मंदिर के पीछे गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था करी। इस कार्य के दैरान सत्यनारायण - कौशल्या गट्टानी, युवा केन्द्र अध्यक्ष आनन्द सेठी, रामावतार गोयल, नरेंद्र - प्रवीण पहाड़िया, उपकार - विनय झांझरी, गौरव गंगवाल का साथ रहा। संस्था के जोन सचिव सुभाष पहाड़िया ने दानदाता परिवार एवम कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किया। पवन एवम स्नेहा गट्टानी ने भी संस्था के कार्यो की प्रशंसा करी व संस्था से जुड़कर निरंतर कार्य करते रहने की भावना प्रकट करी।