चंदौली- पुलिस चौकी के सामने चल रहा था  स्लाटर हाउस, जान कर भी लापरवाह बना था प्रशासन, पूर्व प्रधान में जब वायरल किया वीडियो तब हरकत में आई पुलिस, सीओ ने किया छापेमारी, महिला को  किया गिरफ्तार

पुलिस चौकी के सामने चल रहा था स्लाटर हाउस, जान कर भी लापरवाह बना था प्रशासन, पूर्व प्रधान में जब वायरल किया वीडियो तब हरकत में आई पुलिस, सीओ ने किया छापेमारी, महिला को किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/दुलहीपुर- कस्बा के पुलिस चौकी के ठीक सामने जीटी रोड के किनारे अवैध रूप से संचालित स्लॉटर हाउस का वीडियो वायरल होने पर सोमवार को प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई एसडीएम कुमार हर्ष व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर कुंवर प्रभात ने मयफोर्स छापेमारी किया हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही आरोपित भाग निकले पुलिस में एक महिला को हिरासत में ले लिया वही मौके पर 20 किलो मांस चौपड़ व लकड़ी का ठीहा बरामद कर लिया

पुलिस चौकी के ठीक सामने कई महीने से अवैध रूप से इस लेटर हाउस चल रहा था मवेशी रात को पिकअप से उतारे जाने और भोर में मांस की बिक्री शुरू हो जाते थे मांस खरीदने के लिए वाराणसी चंदौली मिर्जापुर आदि जिलों के व्यापारियों का आना जाना लगा रहता था कस्बा वासियों के कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस जोकर लगाने की पहल नहीं की 1 सप्ताह पूर्व दूल्हे पुर के पूर्व प्रधान ने अपने फेसबुक पर अवैध असला तर हाउस का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया इसे संज्ञान में लेते हुए सोमवार की सुबह एसडीएम कुमार हर्ष व सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह दल बल के साथ छापेमारी करने पहुंच गए पुलिस को एक आरोपी फरार हो गए पुलिस ने मौके पर एक महिला को हिरासत में लेते हैं 20 किलो मांस चौपड़ वह लकड़ी का ठीहा बरामद कर लिया है

इस बाबत कोतवाल शिवानंद मिश्रा ने बताया कि महिला से पूछताछ के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

कई सफेदपोश अभी धंधे में संलिप्त- योगी सरकार के फरमान के बाद पूरे प्रदेश में स्लाटर हाउस बंद कर दिया गया है कुछ दिनों तक तो दुल्हन पुर कछला में भी स्लाटर हाउस बंद रहा लेकिन कुछ महीने से एक बार फिर धंधा बदस्तूर जारी हो गया सूत्रों की मानें तो अवैध स्लॉटर हाउस को संरक्षण देने में कई सफेदपोश भी संलिप्त हैं फिलहाल पुलिस की जांच में आरोपित की पहचान होगी

पुलिस के कार्य प्रणाली पर उठे सवाल- दुल्हीपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2 वर्ष पहले जीटी रोड के किनारे पुलिस चौकी स्थापित की गई अफसोस पुलिस चौकी के ठीक सामने कई माह से धड़ल्ले से अवैध स्लॉटर हाउस चल रहा था कस्बा वासियों की शिकायत को भी चौकी पुलिस अनसुना करती रही प्रतिदिन पिकअप व अन्य वाहनों से मवेशियों को लाकर उतारा जाता रहा भोर से ही बांस की बिक्री भी खुलेआम होती रही