कलयुगी पत्नी ने गमछे से गला घोट कर पति को उतारा मौत के घाट, सच्चाई जानने के बाद पुलिस के उड़ गए हो

कलयुगी पत्नी ने गमछे से गला घोट कर पति को उतारा मौत के घाट, सच्चाई जानने के बाद पुलिस के उड़ गए हो

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चित्रकूट- जनपद के खोही में जिले की सीमा से सटे नया गांव मप्र थाना अंतर्गत शनिवार को श्याम नगर लोधन टिकुरा निवासी एक युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया तो सभी चकित रह गए। मृतक की पत्नी ने ही पति की गला दबाकर हत्या की फिर इसमें खुद को बचने के लिए शव घर के दरवाजे के पास रख दिया था।
पुलिस ने पत्नी को गिफ्तार किया है। हत्यारोपी पत्नी ने स्वीकार किया कि शराब के नशे में पति ने उसके साथ मारपीट किया था। इसी दौरान पत्नी ने गमछे से फांसी लगाकर हत्या कर दी। नया गांव थाना के एसडीओपी ने बताया श्याम नगर लोधन टिकुरा के एक घर में मुकेश सिसोदिया का शव मिला था।

उसकी पत्नी कुंता ने बताया था घर के दरवाजे के पास किसी ने उसके पति को मार कर फेंक दिया है। शव को उसने खीचकर अपने कमरे के अंदर कर लिया था। शव के पोस्टमार्ट रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि होने के बाद पत्नी फूला से कड़ाई से पूछतांछ की गई।

जिस पर उसने स्वीकार किया कि उसका पत्नी गाली गलौज कर उसके साथ शराब के नशे में मारपीट कर रहा था। इसी दौरान उसने गमछा से गले फंदा डालकर हत्या कर दी। यह खुलासा एसडीओपी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने नया गांव प्रभारी आशीष धुर्वे के साथ मिलकर 24 घंटे के अंदर कर दिया। जिससे अटकलों का बाजार थम गया।