कोरोना अपडेट- वाराणसी में COVID-19 ने लगाया हैट्रिक, तीसरे दिन मिले इतने पॉजिटिव

कोरोना अपडेट: वाराणसी में COVID-19 ने लगाया हैट्रिक, तीसरे दिन मिले इतने पॉजिटिव


संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

वाराणसी- जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां लगातार तीसरे दिन भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को 7, शनिवार को 8 और अब रविवार को भी 3 मामले की पुष्टि हुई है। जानकारी जिले के जिलाधिकारी ने दी है।

वाराणसी में प्रतिदिन कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है। बीते शुक्रवार को भी कोरोना वायरस के 7 मामले सामने आए थे। इसके बाद शनिवार की देर शाम भी 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और अब रविवार को 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके बाद जिन लोगों से इनकी मुलाकत हुई थी उनलोगों को ढूंढने के काम किया जाएगा और उनकी सैम्पलिंग करवाई जाएगी।

गौरतलब है कि वाराणसी में अब तक कोरोना के 37 मरीज सामने आ चुके हैं। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 8 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। रविवार तक वाराणसी में कुल 28 केस एक्टिव थे। इसके अलावा जिले में 7 हॉटस्पॉट जोन भी बनाए गए हैं।