सब इंस्पेक्टर की गैर जिम्मेदाराना हरकत!

चित्तौरगढ़निंबाहेड़ा कोरोना पॉजिटिव आने के बाद निंबाहेड़ा में लगा कर्फ्यू और चित्तौड़ को हाई अलर्ट पर किया गया चित्तौड़ पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से अपना काम कर रही है वही एक सब इंस्पेक्टर जया वर्मा द्वारा लापरवाही बरती गई है निंबाहेड़ा रोड पर पर बनी सब्जी मंडी जहां पर होलसेल में सब्जी फल फ्रूट आदि बिकने आते हैं वहां तैनात सब इंस्पेक्टर द्वारा लापरवाही बरती गई यह सब इंस्पेक्टर एक जगह पर बैठकर पूरी मंडी की निगरानी कर रही थी अपने साथ अपने जाब्ते को भी वही बिठा रखा था गौरतलब है कि ऐसा लग रहा था जैसे कि पूरी मंडी में उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हो और पूरा कंट्रोल उनके मोबाइल में चल रहा हो जहां जिस जगह पर यह बैठी थी उससे कुछ दूरी पर चाय व नाश्ते की दुकान चल रही थी जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का किसी भी तरह का पालन नहीं किया जा रहा था जहां पूरे चित्तौड़ में चाय नाश्ते की दुकान मिठाइयों की दुकान अपितु पूरा मार्केट ही बंद है वहां इतने भीड़-भाड़ इलाके में चाय नाश्ते की दुकान आराम से चल रही थी ऐसा लग रहा था जैसे किसी तरह का लोग डाउन है ही नहीं सामान्य जनजीवन चल रहा हूं जहां पर चित्तौड़ ग्रीन बेल्ट से एकदम हाई अलर्ट पर हुआ है पूरा प्रशासन संवेदनशील बना हुआ है किसी भी तरह की अब लापरवाही नहीं हो इसका प्रयास किया जा रहा है वही एक पुलिस कर्मी इस तरह का कार्य करें आला अधिकारियों को अगर बिठाकर ही कार्य कराना होता तो होमगार्ड के जवानों को बिठा दिया जाता और खानापूर्ति कर दी जाती है जहां यह सब इंस्पेक्टर सभी कोनों पर जवानों को खड़ा कर सकते थे ऐसा भी नहीं है कि दिन भर उन्होंने वहीं खड़ा रहना पड़ता सिर्फ 2 या 3 घंटे की ड्यूटी करनी थी पुलिस की मौजूदगी ही सब नियम पालन करवा देती है वहां इस तरह का गैर जिम्मेदाराना हरकत कहीं चित्तौड़ को नए खतरे की ओर नहीं ढकेल दे इस तरह का प्रकरण 2 दिन पहले होता तो शायद कोई दिक्कत ना होती लेकिन जब चित्तौड़ के निंबाड़ा शहर में एक पॉजिटिव आने के बाद अब खतरा और बढ़ गया है अब नियम कायदे की पालना और कठोरता से होनी चाहिए