सिपाही ने ड्यूटी को सर्वोपरि मान शादी न करने का लिया निर्णय


देवरिया।देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली के रामलक्षन पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही योगेंद्र सिंह यादव कोरोना महामारी में ड्यूटी को सर्वोपरि मान कर अपने शादी को टाल दी है।योगेंद्र यादव को शादी को टालने से दोनों पक्ष के लोग योगेंद्र के इस निर्णय को लेकर बहुत गौरव महसूस कर रहे हैं।
सिपाही योगेंद्र यादव ने कहा कि परिवार व गांव से बहुत ऊपर है देश सेवा व कर्तब्य।मैंने कर्तब्यों का पालन करते हुए शादी को टालने का निर्णय लिया।मेरे इस निर्णय से मेरे पिता सियाराम यादव को मेरे कर्तब्य व देश सेवा पर फख्र है।गाजीपुर जिले के जमानिया थाना क्षेत्र के ग्राम उधरनपुर डेहरिया का रहने वाले सिपाही की तिलक 25 अप्रैल 2020 को शादी 4 मई 2020 को होना निश्चित था।श्री यादव ने कहां की इस महामारी में प्रदेश व देश वाशियों की सेवा की आवश्यकता है ,जब देश व प्रदेश के लोग सुरक्षित रहेंगे तभी हम सब सुरक्षित रहेंगे।जबतक देश कोरोना महामारी से मुक्त नही हो जाता है तब तक मैं शादी नही करूँगा।परिवार का दायित्व तो निभाया जाएगा ।इस समय देश सेवा से बड़ा कोई कार्य नही है ।देश सुरक्षित रहेगा तभी शादी बिबाह संभव है।इसलिए इस विकट घरी में मैंने जो निर्णय लिया है वो देश हित मे है।इस तरह का निर्णय हर देश वासियों को लेना चाहिए।