अज्ञात कारणों से गेहूँ के खेत मे लगी आग, फायर ब्रिगेड कर्मियों के सुझबूझ से बड़ा नुकसान होने से हुआ बचाव

शाहगढ़ अमेठी: दोपहर बाद खेत मे अज्ञात कारणों से आग लग गयी, जिस पर ग्रामीणों व फायर कर्मियों की बदौलत आग पर काबू पाया जा सका। मामला कोतवाली मुंशीगंज के कोरारी लच्छन शाह के पतेरवा गाँव का है जहाँ दोपहर लगभग 1 बजे ढोडे तिवारी के खेत मे गेहूँ का डण्ठल सुलगती नजर आ रही थी। जब ग्रामीणों ने देखा तो उन्होंने एकजुट होकर बुझाने का प्रयास करने लगे। आग को बेकाबू होता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर स्टेशन अमेठी को दी। सभी ग्रामीण अपने स्तर से आग बुझाने जुट गये। मौके पर पहुँची फायर स्टेशन टीम ने जमकर मेहनत करते हुए लगभग दूर दराज में फैले हुये डण्ठल को जलने से बच लिया जिससे उसके साथ खेतो में लगते हुए गेहूँ के बोझ भी जलने से बच गये। आग से लगभग 40 बीघे गेहूँ का डण्ठल जलकर राख हो गया। किसान का कोई अनाज व भूसा का नुकसान होने से बच गया है। फायर लीडिंग फोरमैन विनोद कुमार पानी खत्म हो जाने के बाद अपने साथियों चालक सोहनवीर सिंह, सिपाही रोहित यादव, अमित गौड़ के साथ मिलकर आम व लिप्टक्स की हरी डाल को तोड़कर बुझा ने में जुट गये। तथा गाँव वालो को भी प्रेरित किया। जिससे अगले कुछ क्षण में आग पर काबू पा लिया गया। विदित हो कि विगत वर्ष भी यही से आग लगी थी जो टिकरी तक पहुँच गयी थी। जिसमे सैकड़ो बीघे गेहूँ की फसल जलकर राख हो गयी थी।