दो बैरिकेडिंग पार कर कलेक्ट्री पहुंचे कैसे?

चित्तौड़गढ़ कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए जहां पूरे चित्तौड़ मैं बेरी केटिंग हुई है वहीं आज एक ऐसा मामला सामने आया जहां 8 महिलाएं ऑटो में बैठकर गांधी नगर कच्ची बस्ती से पुलिस अधीक्षक महोदय को आपसी लड़ाई के मामले को लेक लिखित में रिपोर्ट पेश करने आई मामला कुछ यूं था कच्ची बस्ती बिजली के तार को लेकर आपस में कुछ लोग मैं विवाद हो गया उस विवाद को लेकर 8 महिलाएं एक ऑटो कर कलेक्ट्री चौराया आ गई वहां पर सजग पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तुरंत कार्रवाई की 8 महिलाओं को वही उतार ऑटो को जप्त किया और कानूनी कार्रवाई की और उन महिलाओं को पैदल घर की ओर भेजा पर यहां एक प्रश्न होता है जहां पूरे चित्तौड़ में बेरी केटिंग की हुई है तो फिर गांधी नगर कच्ची बस्ती से यह महिलाएं अप्सरा टॉकीज शहर कोतवाली से बेरी केटिंग पार करते हुए कलेक्ट्री चौराहे कैसे पहुंच गई