लॉक डाउन में उत्कृष्ट सेवा के लिए कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित।


आजमगढ़ अतरौलिया माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए मानव आपदा की इस लड़ाई की अंतिम पंक्ति में अदम्य साहस, निस्वार्थ सेवा, दृढ़ निश्चय व पूर्ण समर्पण के साथ अपनी व अपने परिवार की चिंता न करते हुए कोरोना योद्धा के रूप में खड़े लोगों का भावी जिला पंचायत सदस्य *श्री राकेश कुमार सिंह* ने आज *भवनाथपुर* चौराहे पर जोरदार स्वागत किया।
समय-समय पर सरकारी आदेश के पालन के क्रम में 24 घंटे इस मानव आपदा से बचने के उपाय के संबंध में गांव गांव, घर-घर जाकर लोगों की निस्वार्थ सेवा हेतु ग्राम सचिव *श्री आदेश शुक्ला* जी व लेखपाल *श्री सूरजपाल सिंह* जी का तथा कोरोना संक्रमण काल में लोगों को सही जानकारी देने व जागरूक करने व उत्कृष्ट पत्रकारिता हेतु अलर्ट न्यूज़ 18 के स्टेट चीफ उत्तर प्रदेश *श्री राहुल मौर्य* जी अलर्ट न्यूज 18 के आलापुर तहसील के पत्रकार *श्री बागीश तिवारी* जी तथा ग्राम पंचायत में साफ सफाई की उचित व्यवस्था बनाए रखने में अपना अमूल्य योगदान हेतु सफाई कर्मी *श्री जोगेंद्र कुमार* को राकेश कुमार सिंह जी ने *अंग वस्त्र व कलम* देकर उनका स्वागत किया और कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
इस मौके पर भावी जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में इन योद्धाओं ने अपने परिवार व अपनी चिंता न करके इस समाज के बीच में रहते हुए जो अपना अमूल्य योगदान दिया है उसके लिए यह समाज इन लोगों हमेसा ऋणी रहेगा। इनकी कर्तव्यपरायणता, निष्ठा व निस्वार्थ सेवा के लिए आज हम नतमस्तक हैं।
हमें पूरा विश्वास है कि आप लोगों का यह अमूल्य योगदान बेकार नहीं जाएगा जल्द ही हमारा देश कोरोना पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगा और विश्व में एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
वहीं अतरौलिया मंडल के मंडल उपाध्यक्ष श्री विपिन कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी ने कहा कि इन्हीं कोरोना वारियर्स के चलते आज हम अपने घरों में सुरक्षित हैं।
इस मौके पर अतरौलिया मंडल उपाध्यक्ष विपिन सिंह, भाजपा नेता जयकिशन पांडेय, रणविजय यादव, सुभम सिंह रिशू,अरविंद वर्मा, रामाशीष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।