इस वक्त की बड़ी खबर   पंचायती राज दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा संबोधन,  कहा, लोकतंत्र में मजबूत पंचायत बेहद जरूरी, इसमें है पंचायत की भूमिका अहम,

इस वक्त की बड़ी खबर

पंचायती राज दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा संबोधन,

कहा, लोकतंत्र में मजबूत पंचायत बेहद जरूरी, इसमें है पंचायत की भूमिका अहम,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

खतरनाक महामारी कोरोनावायरस से जहां एक तरफ पूरा विश्व जूझ रहा है और इससे बचने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश को दूसरे चरण में लॉक डाउन कर दिया गया और इस पर रोक लगाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन यह वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा है और देश में अपनी बढ़त बना रहा है जिसके चलते करीब 21 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित हो चुके हैं और आपको बता दें कि आज पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सुबह 11:00 बजे से लेकर 11:00 बज कर 45 मिनट तक पंचायत के सरपंचों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात किया गया है और उनको जानकारी दी गई है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दो ग्राम स्वराज पोर्टल तथा एक और एप्स का शुभारंभ किया गया है जिसके जरिए ग्रामीण घर बैठे अपने मोबाइल पर गांव में हो रहे सभी कार्यों की जानकारी ले सकेंगे और देख सकेंगे प्रधानमंत्री ने बताया कि इस ऐप के जरिए ग्राम पंचायतों को और ज्यादा मजबूती मिलेगी वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ग्राम पंचायतों को हमेशा आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम किया है वहीं दूसरे एप्स स्वामीत्य योजना का भी शुभारंभ किया जिसके चलते भूमि विवाद सुलझाया जा सकता है वहीं उन्होंने बताया कि आज के समय में देश के करीब सवा लाख ग्राम पंचायतों में इंटरनेट पहुंच चुका है और सभी लोगों के हाथों में एंड्रॉयड मोबाइल हो चुका है जिसके जरिए लोग सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने बताया कि करीब सवा लाख ग्राम पंचायतों तक ब्रांड बैंड पहुंच चुका है उन्होंने कहा कि 2 गज दूरी का पालन करते हुए यानी की सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हर 1 ग्राम पंचायतों को कार्य करना होगा तभी यह कार्य संभव हो पाएगा

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि देश में फैल रही इस महामारी से बचने के लिए लगातार काम निरंतर जारी है और आगे भी जारी रहेगा और उन्होंने बताया कि इस महामारी से बचने के लिए हमें सबसे पहले आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा उसके बाद ही इससे बचा जा सकता है उन्होंने कहा कि इस महामारी ने हमें आत्मनिर्भर बनना सिखाया है