अवैध कोयले से लदी पिकअप पलटी वाहन चालक की दर्दनाक मौत 

कोरिया 24 अप्रैल।बैकुण्ठपुरसे लगे धनहर नाला में बिती रात पिकअप वाहन जो अवैध कोयले से लदी थी पलट जाने से वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसलाकडाऊनमें जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है तथा कोरोनावायरस के योद्धा कहलाने वाले पुलिस कर्मचारियों पर एक सवालिया निशान खड़ा हो गया है कि, इस स्थिति में जबलाकडाऊनहै किसी भी प्रकार की वाहनों का आना जाना नहीं है दर्जनों जगह नाके लगे हुए हैं तो कई जगह पुलिस का पहरा लगा हुआ है। उसके बावजूद अवैध कोयले का कारोबार जमकर फलफुल रहा है जिसका उदाहरण रहा है कि बीते दिनों पटना से लगे भैयाथान थाना अंतर्गत ग्राम में वन विभाग के अमले के द्वारा पिकअप में भरा अवैध कोयला पकड़ा गया था, तो वही पटना थाना क्षेत्र व सूरजपुर जिले का रामानुजनगर थाना के बीच अवैध कोयला से भरी पिकअप व पुलिस की कार से दुर्घटना होना इस बात का प्रमाण है कि कहीं ना कहीं कोल माफियाओं से पुलिस विभाग मिला हुआ है। बीते महीने एक पिकअप अवैध कोयलाबैकुण्ठपुरकोतवाली ने पकड़ कर कार्यवाही की थी जिसके बाद भी लगातार कोयले का कारोबार किया जा रहा है पटना थाना के अंतर्गत 1 ग्राम में ग्राम पंचायत के द्वारा अपने पंचायत में कोरोनावायरस के कारण दूसरे जगह से आने वालों के लिए नाकाबंदी बांस के माध्यम से की गई थी जिसे भी कोल माफियाओं के द्वारा तोड़कर अवैध कोयला परिवहन किया जा रहा था। तो वही बीते गुरुवार की रातबैकुण्ठपुरचरचाा से होते हुए यूपी 64 एच4312 पिकअप वाहन में अवैध कोयला लदा हुआ था जो अनियंत्रित होकर धनुहरनाले में पलट गया पिकअप के पलटने से पिकअप में दबने के कारण वाहन चालक की मौके पर मौत भी हो गई। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि, आम आदमियों के लिए ही पुलिस प्रशासन का पहरा ससक्ति से कार्य कर रहा है तथा चलानी कार्यवाही कर अपना फर्ज निभाया जा रहा है, अन्यथा अवैध कोयला लोड पिकअप दर्जनों पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कैसे वहां से पार हो जाता यह तो दुर्भाग्य ही कहा जाए कि अवैध कोयला लोड वाहन पलट जाने से पुलिसिया व्यवस्था की पोल खुल गई अन्यथा अब तक कई करोड़ रुपए का चूना केंद्र शासन को अवैध कोयला चोरी के रूप में लग चुका है और कितना लग रहा है।