अपने श्वार्थ व लालच के लिए बिना खाताधारक को बताय किया गया बीमा

कोरिया 23 अप्रैल। Covid-19 महामारी के विपदा के समय जहाँ सरकार हमारे गरीब किसानों के लिए हर सम्भव मदद कर रही है वही दूसरी और गरीब किसान जो दिन रात मेहनत कर अपनी जमा पूंजी को बैंक मे इस विश्वास के साथ रखता है कि जरूरत के समय मे काम आ सके। अब ऐसे समय मे किसानों की जमा पूंजी को फर्जी तरह से आहरित कर बीमा करने का मामला सामने आया है।घटना बैकुण्ठपुर के एक्सिस बैंक का है अपने स्वार्थ और प्रमोशन के लालच में बैंक के कर्मचारी के द्वारा ग्राम कटौली पारा के निवासी सुशील राजवाड़े पिता बुट्टू राजवाड़े वाह अनिल राजवाड़े पिता बुट्टू राजवाड़े का जॉइंट एकाउंट मे से दिनाँक 18-03-2020 को 9931/-रु. एवं दिनाँक 17-04-2020 को 7605/- रु.बिना खाताधारकों की जानकारी के फर्जी तरह से खाते से आहरित करते हुए अपने स्वार्थ और प्रमोशन के लालच में बीमा कर दिया गया। लॉक डाउन की वजह से काफी परेशानी हो रही हैं ऐसे समय मे कृषि कार्य हेतु जब किसान अपने खाते से पैसा निकालने गया तो उसके होश उड़ गए जब उसे पता चला कि एक बार नही दो बार पैसा आहरित कर बीमा कर दिया गया हैं ।

कमीशन एवं प्रामोशन पाने बीमा करने की होड-:

एक्सिस बैंक में बिना पूछ बीमा करने की बात सामने आने के बाद कई ग्राहक सामने आ रहे है। कुछ ग्राहको ने बताया कि बैक में इस तरह का काम किया जा रहा है। बैंक को जैसे ही मालूम पडता है कि ग्राहक को NH-43 निर्माण हेतु मुआवजा की राशि खाते मे है तो उसे बीमा करवाने का दबाव बनाना शुरू कर देते है, ग्रामीणों के खाते में से तो बिना पूछे ही राशि काट देते है।जो भी इस बीमा के झांसे से पडता है उसे हर माह कही ना कही से रकम का जुगाड करना पडता है, नहीं तो उसकी पॉलिसी लैप्स होने का खतरा बना रहता है।जानकारी में आया है यदि खातेदार ज्यादा है तो सिर्फ एक ही खातेदार को खाता दिखाते है, बाकि खातेदारों की इसकी भनक तक नहीं होने देते है।महेन्द्र पाण्डेय।