रमजान महीने की और कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई : झगराखाण्ड

कोरिया जिले के झगराखाण्ड थाना परिसर मे शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया एवं बैठक में झगडाखण्ड, लेदरी, खोंगापानी के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने लिया भाग ।
जहाँ मुस्लिम समाज के रमजान महीने के मौके पर लॉक डाउन को देखते हुए अपने अपने घरों में रह कर नमाज अदा करने पर बनी सहमति। बैठक के दौरान रमजान माह के प्रथम दिन से लाड स्पीकर को कम ध्वनि पर अजान करने पर मुश्लिम समाज के लोगों ने स्वत: प्रशासन को दिया आश्वासन ।
साथ ही बैठक में मस्जिद या अन्य स्थानों पर भीड़ ना जुटाए जाने पर समाज के लोगों ने जताई अपनी सहमति ।

शान्ति समिति की बैठक में एसडीओपी कर्ण कुमार उके ,प्रशिक्षु डी एस पी जी एस साव , नायब तहसीलदार बजरंग साहू ,थाना प्रभारी श्रावण टण्डन , आर आई रामप्रताप , खोंगांपानी चौकी प्रभारी राकेश शर्मा एवं तीनों मस्जिदों के सदस्य उपस्थिति रहे।