चकिया -नगर में हुई फूलों की बारिश, लोगों ने किया  कोरोना  योद्धाओं का सम्मान, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा पूरा ख्याल

चकिया -नगर में हुई फूलों की बारिश, लोगों ने किया �कोरोना �योद्धाओं का सम्मान, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा पूरा ख्याल

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/चकिया- जहां एक तरफ पूरा विश्व कोरोना वायरस �जैसी खतरनाक महामारी से जूझ रहा है और लगातार अपनी बढ़त बनाता जा रहा है इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश को दूसरे चरण में 19 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है और लोगों से घरों के बाहर ना निकलने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने �के लिए लोगों से कहा जा रहा है वही इस समय इस महामारी से निपटने के लिए देश के डॉक्टर पुलिसकर्मी तथा देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया कर्मी व सफाई कर्मी लोगों के बीच में कोरोना योद्धा बनकर खड़े हैं �लगातार लोगों की मदद कर है तथा गरीबों तक हर सुविधा पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिसको देखते हुए इनको को रोना योद्धा मानकर जगह-जगह उनका स्वागत सम्मान भी किया जा रहा है उसी क्रम में चंदौली जनपद के चकिया नगर पंचायत में बुधवार को नगर वासियों द्वारा अपने अपने छतों से फूलों की बारिश की गई और �लोगों का स्वागत किया गया वहीं अंत में चकिया नगर के गांधी पार्क तिराहे में पहुंचकर पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन के प्रबंधक प्रशांत कुमार गुप्ता तथा समाजसेवी सुनील कुमार गुप्ता के तरफ से चकिया के उप जिलाधिकारी सीपू गिरी एडिशनल एसपी बिरेंद्र कुमार यादव चकिया पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह पटेल चकिया कोतवाली के एसएसआई राणा प्रताप यादव, चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार बागी �एडीओ पंचायत अशोक कुमार सिंह, सहित कुछ नगर पंचायत चकिया के सफाई कर्मियों का माल्यार्पण कर तथा अंग वस्त्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया
�वही �कोरोना योद्धाओं के सम्मान �कार्यक्रम मे लोगों ने शासन के निर्देश अनुसार बताए गए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा तरह से ख्याल �रखा�

�वहीं उप जिलाधिकारी सीपू गिरी ने �कहा �की �आप लोग स्वच्छता का ध्यान रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अपने अपने घरों में ही रहे घर से बाहर ना निकले अगर अति आवश्यक कार्य हो तभी अपने-अपने घरों से बाहर निकले अगर इस बीमारी से बचना है और इस बीमारी को दूर भगाना है तो स्वछता अपनाएं और अपने अपने घर में ही रहे

�इस दौरान चकिया �चेयरमैन अशोक कुमार बागी चकिया जामा मस्जिद के सदर मुस्ताक अहमद खान एडीओ पंचायत अशोक कुमार सिंह, पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, वैभव मिश्रा, विजय विश्वकर्मा, सतीश कुमार पांडे,कार्तिकेय पांडेय, अमरदीप गुप्ता, मनोज कुमार,लव सोनकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे