एयू बैंक की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता का समापन सीआई हिमांशु सिंह जी राजावत ने की विजेता की घोषणा

कोरोना जहां देश में परेशानी बना हुआ है �वहीं कपासन स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से लोक डाउन में नगरवासियों के लिए घर बैठे पेंटिंग �प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में कोरोना महामारी पर चित्र बनाना था । इस प्रतियोगिता में हर उम्र के लोगों ने बढ़ �चढ कर हिस्सा लिया ।प्रतियोगिता का समापन 20 अप्रैल को �हुआ इस प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा 21 अप्रैल को कपासन �सीआई हिमांशु सिंह जी राजवत द्वारा किया गया । बच्चो द्वारा पेंटिंग में कोरोना वारियर्स �को दर्शाया गया जिसकी सीआई हिमांशु सिंह जी राजावत ने काफी प्रशंसा की ओर इन पेंटिंग में से 1 या 2 पेंटिंग को अपने कक्ष में स्थान देने �इच्छा व्यक्त की।
प्रतियोगिता में 1 से 12 साल की उम्र में शौर्य त्रिपाठी ओर तृषा टेलर प्रथम जूनियर वर्ग में अयूब मंसूरी प्रथम जूनियर वर्ग में ऋषि पंचाल द्वितीय सीनियर� वर्गमें सलोनी सोनी प्रथम प्रेम आचार्य एवं डिंपल कुमावत द्वितीय जूही मंसूरी तृतीय । एयू बैंक में कार्यरत अभिषेक व्यास ने बताया कि जब तक लोक डाउन है तब तक एयू बैंक की ओर से नगरवासियों के लिए इस प्रकार की ओर भी प्रतियोगिता होगी । जो भी प्रतिभागी विजेता हुए है उन का उपहार उन के घर तक पहुंचाया जाएगा