शहाबगंज - विद्युत आपूर्ति कहीं बाधित न हो इसके लिए रात में भी ही काम कर रहे लाइन मैन

विद्युत आपूर्ति कहीं बाधित न हो इसके लिए रात में भी ही काम कर रहे लाइन मैन

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/शहाबगंज पूरा भारत जहां वैश्विक महामारी करोना से परेशान है वही विद्युत विभाग के द्वारा बिजली को लेकर ग्रामीणों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए अवर अभियंता बिजली विभाग के घनश्याम प्रसाद के द्वारा लाइनमैनो को सख्त निर्देश जारी किया गया है जिसका जीता जागता उदाहरण शहाबगंज कस्बा बाजार में देखने को मिला रात्रि होने के बाद भी बिजली खराब होने पर अपनी जान को जोखिम में डालते हुए कई गांव के बिगड़ी हुई लाइट को सही करने के लिए शहाबगंज फीडर के लाइनमैन राजेंद्र प्रसाद मिथिलेश कुमार लल्लन सोनकर व बाबुनन्दन के द्वारा रात में भी बिगड़ी हुई लाइट के तारों को दुरुस्त करके निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई को शुरू कराया