अमेठी की सभी सीमाओं/बार्डरों को किया गया पूर्णतया सील

अमेठी : जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जनपद अमेठी के सीमावर्ती जनपदों प्रतापगढ़, सुल्तानपुर एवं रायबरेली में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या मिलने पर जनपद की सभी सीमाओं/बार्डरों को पूर्णतया सील करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि आवश्यक सेवाओं यथा (चिकित्सा वाहन, आवश्यक वस्तु व खाद्य सामग्री, कृषि संबंधी, कोरियर व ई-कॉमर्स, तेल एवं प्राकृतिक गैस, मालवाहक, मीडिया, सुरक्षा सेवा संबंधी) को छोड़कर शेष वाहनों को इन सीमावर्ती जनपदों में आने जाने हेतु जिलाधिकारी की विशेष अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही प्रवेश कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि जनपद में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहकर शासकीय कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

जनपद के बॉर्डर पर लगे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को इसके लिए अधिकृत किया गया है कि वह बॉर्डर पर आने आने वाले समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के आवागमन को पूर्ण रूप से रोक देंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए दिए हैं साथ ही शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित करने के भी निर्देश दिए हैं।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट