सिगरेट गुटखा तंबाकू बेचते दो दुकानदार गिरफ्तार व धूम्रपान सामग्री जप्त


चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक ने दीपक भार्गव बताया कि जिले में लोगडाउन को मध्य नजर रखते हुए चित्तौड़ में कुछ शिकायत आ रही थी कि कुछ व्यापारी प्रतिबंध के बावजूद गुटका बीड़ी सिगरेट ऊंचे दामों में बेच रहे हैं जिस पर सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी श्री शिवलाल मीणा के नेतृत्व में टीम व थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ के महेंद्र सिंह ,एएसआई व हेड कांस्टेबल कैलाश चंद व टीम के साथ टीम के सदस्यों को बोगस ग्राहक बनाकर अलग-अलग जगह भेजा जिसमें बिरला धर्मशाला के पास 1.राजकुमार पिता मोहन लाल तेली निवासी दुर्ग 2. कालू लाल पिता काशीराम तेली निवासी दुर्ग जो जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय7:00 से 11:00 ए एम के बाद शाम के समय अपनी किराने की दुकान खोल कर उसमें बीड़ी सिगरेट तंबाकू गुटका आदि धूम्रपान सामग्री बेचकर प्रशासन के आदेश की अवहेलना कर सार्वजनिक स्थान बिरला धर्मशाला के पास व बाण माता मंदिर के पास दुर्ग पर तंबाकू सामग्री ऊंचे दामों में बेचना पाए जाने से दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर उनके पास से मिले तंबाकू उत्पादन की गिनती की गई तो भारत स्पेशल बीड़ी 60 बंडल, बड़ी बीड़ी के 58 बंडल,
छोटी के 37 बंडल , टेलीफोन बीड़ी के 47 बंडल, तंबाकू के पाउच,जाफरी पान मसाला पाउच, ,तुलसी तंबाकू के 4 पाउच रजनीगंधा सुपारी के 21 पाउच व तंबाकू के 64 पाउच अलग-अलग सिगरेट के 32 पैकेट सामान जप्त कर मौके पर दोनों दुकानदारों
को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर धारा 188 269 270 आईपीसी 9/11 राजस्थान धूम्रपान निषेध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया