शिवरामपुर भांगा स्थित इलाहाबाद बैंक ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान (आर से टी )के द्वारा निःषुल्क, फोटोग्राफी एवम वीडियोग्राफी बैच का समापन हुआ ।

ब्रैकिंग चित्रकूट शिवरामपुर भांगा स्थित इलाहाबाद बैंक ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान (आर से टी )के द्वारा निःषुल्क, फोटोग्राफी एवम वीडियोग्राफी बैच का समापन हुआ । आरसेटी चित्रकूट में यह फोटोग्राफी का पहला बैच था ।प्रशिक्षाथिर्यो में काफी उत्साह था , जल्द ही अपना स्वरोजगार स्थापित करेंगे । इस मौके पर आर न गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा , की आर सेठी जनपद के एक ऐशा संस्थान है जहाँ पर निःषुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है , प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बैंक द्वारा लोन लेकर आप अपना रोजगार शुरू कर सकते और अपने पैरों में खड़े हो सकते है, आर न गुप्ता जी ने बताया कि यहां पर प्रशिक्षण के सिवा बैंकिंग के व्यवस्था और जीएसटी के बारे में बताएं और यह निशुल्क व्यवस्था है यहां पर सब कुछ फ्री होता है भोजन की व्यवस्था होती है ,और रोजगार का तमाम आयाम के बारे मे बताया , जिसमे मुख्य रूप से ,संतोष कुमार ,अर न गुप्ता ,सलीम ,गौरव ,प्रशात कुशवाहा,आदि मौजूद रहे, राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट