Corona Fighters पर हमला, ग्राम प्रधान पर हमला करने का आरोप

आज़मगढ़/अतरौलिया। कोरोना महामारी में जहां कोरोना फाइटर्स अपनी जान जोखिम में डाल कर लोंगों के प्राणों की रक्षा कर रहे हैं वही कुछ लोग इनके साथ अभद्र व्ययव्हार एवं मार पीट करके समाज को शर्मिंदा कर रहे हैं। आज़मगढ़ जिले के थाना अतरौलिया अन्तर्गत ग्राम बढ़या में ऐसा ही मामला सामने आया है।

गौरतलब है कि बढया गांव में स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम द्वारा कोरोना महामारी का निरीक्षण कार्य किया जा रहा था। जिसमें आशा संगिनी अनीता सिंह भी मौजूद थी। अनीता सिंह पत्नी श्रीनाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी निरीक्षण कार्य में नायब तहसीलदार बुढ़नपुर धर्मेंद्र सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया के शिव कुमार यादव आदि लोग भी डियूटी में मौजूद रहे कि इसी बीच ग्राम प्रधान बढया कृष्ण गोपाल उर्फ दुर्गेश यादव पुत्र हरिशंकर यादव व रणविजय यादव पुत्र विश्वनाथ यादव द्वारा आशा संगिनी अनीता सिंह को भद्दी भद्दी गाली देने लगा तथा बुरी नियत से आशा संगिनी के वस्त्रों पर हाथ डालकर जमीन पर धक्का दे दिया। इस प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही तथा लोगो द्वारा मामले का बीच बचाव भी किया गया।

जाते जाते दुर्गेश यादव ने तमंचा निकालकर धमकी देने लगा तथा थाने पर ना जाने की धमकी भी दिया। इस प्रकरण में आशा संगिनी अनीता सिंह पत्नी श्रीनाथ सिंह ने अतरौलिया थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी हिमेन्द सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त हो चुकी है जिसके आधार पर मु० अ० सं० 42/ 20 धारा 189 ,353, 354 (ख) 504, 506, कृष्ण गोपाल यादव व विजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।