चरचा थाना क्षेत्र मे गौ मांस मिलनें से फैली सनसनी, पुलिस अधिक्षक मौके पर पहुंचे थे

कोरिया। बिते दिनों बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के सलका बसोरपारा मे मे बैल को काटकर मांस बटवारा करनें की खबर मिली थी, जिसकी जांच की जा रहीं है तो वहीं सोमवार को चरचा थाना क्षेत्र शिवपुर चरचा घुटरी दफाई वार्ड क्रमांक 09 मे सुचना मिली की एक गड्ढें मे साडी मे लपेटी हुई मांस देखी गई है, जिसे देखनें लोगों की भींड इकट्ठा होनें लगी एवं कुछ देर मे वहां आपस मे लडाई झगडे तक की नौबत आ गई थी, तब चरचा पुलिस वहां पहुंची और मांमले की जांच की तब पता चला की एक बछडे को काट कर मांस को छुपाया गया है। घटना स्थल पर पुलिस अधिक्षक चन्द्र मोहन सिंह स्वयं पहुंच कर जांच पडताल कर रहे है। गौ रक्षा वाहिनी जिला अध्यक्ष व सदस्यो के द्वारा मिल कर जिस बछडे को काटा गया था उसके बचे हुए शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। गौ रक्षा वाहिनी जिला अध्यक्ष अनुराग दुबे नें पुलिस कप्तान से निवेदन किया है कि इस मामले को गंभिरता से लेते हुए, अपराधियों पर सक्ति से कार्यवाही किया जाए।