चंदौली -इस कोतवाली पुलिस  की गुंडागर्दी आई सामने, जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही पत्नी को  ब्लड देने जा रहे पति के बाइक का जबर्दस्ती काट दिया चालान,  गिड़गिड़ाता रहा युवक, नहीं हुई सुनवाई

चंदौली इस कोतवाली पुलिस की गुंडागर्दी आई सामने, जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही पत्नी को ब्लड देने जा रहे पति के बाइक का जबर्दस्ती काट दिया चालान, गिड़गिड़ाता रहा युवक, नहीं हुई सुनवाई

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली -मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा सब्जी मंडी के समीप सोमवार को लॉक डाउन पालन न करने वालों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के संघति गांव निवासी अभिषेक अपनी पत्नी अंजना को चंदौली एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसकी आंत फट जाने के कारण चिकित्सकों ने ब्लड की मांग की।


युवक अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 67 बी 6388 से सुबह 10 बजे ब्लड का सैंपल सहित अस्पताल का पर्ची लेकर वाराणसी ब्लड लेने जा रहा था। पुलिस चेकिंग के नाम पर उसे रोक लिया। सभी कागजात दिखाने के बाद बार-बार अपनी पत्नी को जिंदगी और मौत का हवाला देकर काफी गिड़गिड़ाया। बावजूद इसके पुलिस ने उसकी गाड़ी को सीज कर कोतवाली में रख दिया और उसे गाड़ी सीज का पर्ची थमा दिया। जिससे चंदौली पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है वही उसके मोबाइल में बैलेंस भी नहीं रहने के कारण किसी को फोन भी नहीं कर पा रहा था।
युवक बार-बार कोतवाली पुलिस से हाथ पैर जोड़ गिड़ गिड़ाता रहा, लेकिन मगर पुलिस टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में उसकी एक न सुनी। शाम 4 बजे पैदल ही चंदौली हॉस्पिटल जा रहा था कि इसी दौरान अलीनगर के समीप बताया कि इस तरह की घटना हमारे साथ हुई है। अब शायद हमारी पत्नी जिंदगी की जंग हार जाएगी। इसी तरह का वाकया रविवार को भी देखने को मिली। अलीनगर पुलिस लोको हॉस्पिटल के समीप चेकिंग कर रही थी कि एक बाइक सवार के पास बाइक के सारे पेपर होने के बावजूद भी एक दरोगा साहब ने उसकी गाड़ी सीज कर दी। उसके बार-बार मिन्नतें करने के बाद भी दरोगा साहब नहीं पसीजे और उसका बाइक सीज कर उसका पेपर थमा दिये।
आपको बता दें कि चंदौली पुलिस प्रशासन का रवैया पिछले काफी दिनों से भी सही नहीं चल रहा है अपने आदतों से बाज न आने के कारण पुलिस प्रशासन कई बार कई मामलों में घिर चुकी है लेकिन फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रही है लगातार जनपद की व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयासरत रहें चंदौली पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशों को अंगूठा दिखाते हुई नजर आ रही है